देहरादून। जल्द ही शहर में सिपाहियों के कंधे से भारी भरकम राइफलों का बोझ हटने वाला है। पुलिस ने चार जिलों में शहर क्षेत्र की पुलिस को शॉर्ट रेंज (कम मारक क्षमता) वाले हथियारों को देने का निर्णय लिया है। पुलिस का मानना है कि शहरों में लंबी दूरी के हथियारों की जरूरत नहीं पड़ती है। जबकि, ग्रामीण क्षेत्रों में एसएलआर जैसी आधुनिक राइफलों को दिया जा रहा है।
पुलिस अधिकारी कॉन्फ्रेंस के पहले सत्र में एक महत्वपूर्ण बिंदू शहर की पुलिस को स्मार्ट बनाए जाने का भी था। इनमें शुरूआत में चार मैदानी जनपदों को शामिल किया गया है। देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंहनगर की सिटी पुलिस को शॉर्ट रेंज हथियार दिए जाएंगे। इनमें पिस्टल और रिवॉल्वर शामिल हैं। अभी तक इन जिलों में लगभग दो हजार से अधिक शॉर्ट रेंज वेपन मौजूद हैं। इनकी संख्या को और भी बढ़ाया जाएगा। ताकि सिपाहियों और दारोगाओं की जरूरत को पूरा किया जा सके।