चिन्मयानंद मामले में खुलासा, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन ने भी मांगे थे सवा करोड़

0
93
chinmayanand

बरेली । चिन्मयानंद और छात्रा प्रकरण में एसआईटी ने एक और बड़ा खुलासा हुआ है। एसआईटी ने बताया कि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन डीपीएस राठौर और अजीत सिंह ने भी चिन्मयानंद से सवा करोड़ रुपये मांगे थे। क्योंकि छात्रा से अश्लील वीडियो डीपीएस ने ले लिए थे। उन्होंने भी ब्लैकमेल किया और फिरौती मांगी।

चिन्मयानंद और छात्रा प्रकरण की अब तक की हुई विवेचना की जानकारी एसआईटी ने पुलिस लाइन स्थित सभागार में मीडिया को दी। एसआईटी ने बताया कि छात्रा और चिन्मयानंद मामले की चार्जशीट तैयार कर ली गई है। 28 नवंबर को आखिरी रिपोर्ट एसआईटी इलाहाबाद हाईकोर्ट में सौंपेगी।

चिन्मयानंद और छात्रा प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी सबूत जुटाने में जुटी है। चश्मा बरामद नहीं होने पर एसआइटी के लिए टेंशन बन गई है। सोमवार को दिन में भाजपा के दो नेताओं समेत कई लोगों से पूछताछ की गई। रात में बैठक करके अगली रणनीति बनाई गई।
चिन्मयानंद और छात्रा प्रकरण की जांच कर रही एसआईटी सबूत जुटाने में जुटी है। चश्मा बरामद नहीं होने पर एसआइटी के लिए टेंशन बन गई है। सोमवार को दिन में भाजपा के दो नेताओं समेत कई लोगों से पूछताछ की गई। रात में बैठक करके अगली रणनीति बनाई गई।


सूत्रों के मुताबिक, सोमवार देर शाम पुलिस लाइंस स्थित अस्थायी दफ्तर में एसआईटी की बैठक हुई। इसमें अब तक मिले सबूतों, छात्रा के उस चश्मा और कैमरा की बरामदगी को लेकर चर्चा हुई, जिससे चिन्मयानंद का अश्लील वीडियो बनाया गया था। इस मामले को लेकर संदेह के घेरे में आए लोगों की गिरफ्तारी के बारे में भी विचार किया गया।

LEAVE A REPLY