कांग्रेस की राष्ट्रीय प्रवक्ता डा. रागिनी नायक राफेल विमानों की डील को लेकर फिर राग अलापा। केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राफेल डील में भ्रष्टाचार, रिश्वत और मिलीभगत उजागर हो गई है। प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय राजीव भवन में शनिवार को पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर राष्ट्रीय सुरक्षा से खिलवाड़ करने का आरोप लगाया।
उन्होंने कहा कि वायु सेना के हितों को खतरे में डालकर देश के खजाने को हजारों करोड़ का नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने कहा कि चार अक्टूबर, 2018 को भाजपा के दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों और एक वरिष्ठ वकील ने राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए सीबीआइ निदेशक को रिपोर्ट सौंपी थी। 11 अक्टूबर को मारीशस सरकार ने अपने अटार्नी जनरल के माध्यम से इस सौदे से जुड़े कमीशन के कथित भुगतान के संबंध में सीबीआइ को दस्तावेज दिए थे। 23 अक्टूबर को सीबीआइ निदेशक को पद से हटा दिया गया। यह सीबीआइ के माध्यम से राफेल मामले को दफनाने की साजिश का हिस्सा था। इससे यह भी स्पष्ट होता है कि इस डील से दसाल्ट एविएशन को साफ और सीधे तौर पर फायदा पहुंचा है।