उत्तराखंड के दौरे पर आए उत्तर रेलवे महाप्रबंधक आशुतोष गंगल ने केंद्र और रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी परियोजना में शामिल ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेलवे लाइन का निर्माण दिसंबर-2024 तक पूरा कराने का दावा किया है। ऐसे में जनवरी-2025 में ऋषिकेश से कर्णप्रयाग तक ट्रेनें दौड़ती नजर आएंगी। इस बाबत महाप्रबंधक गंगल ने बृहस्पतिवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और मुख्य सचिव एसएस संधू से भी मुलाकात की। ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना केंद्र और रेल मंत्रालय की महत्वाकांक्षी योजनाओं में एक है। 125.20 किलोमीटर लंबी इस परियोजना पर 16 हजार करोड़ रुपये खर्च किए जा रहे हैं। पर्यटन व सामरिक महत्व की इस परियोजना में 84.24 फ़ीसदी रेलवे ट्रैक सुरंगों के बीच से गुजरेगा। रेल परियोजना के तहत एक सुरंग को 20 किलोमीटर लंबा बनाया जा रहा है जो हिमालयी राज्यों में सबसे लंबी सुरंग होगी।
परियोजना पूरी होने पर ट्रेन 35 पुलों के साथ ही 17 सुरंगों के बीच से गुजरेगी। परियोजना के तहत शिवपुरी और ब्यासी रेलवे स्टेशनों को छोड़कर बाकी सभी 10 स्टेशनों का ज्यादातर हिस्सा भी सुरंगों वाला होगा। इस परियोजना के पूरा होने से उत्तराखंड से जुड़ी चीन की सीमाओं पर सेनाओं को तेजी से पहुंचाने में भी मदद मिलेगी।