टोक्यो पैरालंपिक में देश को कांस्य पदक दिलाने वाले उत्तराखंड के पैरा बैडमिंटन खिलाड़ी मनोज सरकार को उत्तर प्रदेश सरकार एक करोड़ रुपये की प्रोत्साहन राशि देगी। उत्तराखंड सरकार ने मनोज को 50 लाख रुपये की प्रोत्साहन राशि दी थी।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में 11 नवंबर को मेरठ के सरदार पटेल कृषि विश्वविद्यालय में एक वृहद सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी की ओर से रुद्रपुर निवासी अर्जुन अवार्डी मनोज सरकार को निमंत्रण दिया गया है।
निमंत्रण पत्र में लिखा है कि टोक्यो पैरालंपिक गेम्स 2020 में बैडमिंटन में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मनोज सरकार ने पूरे देश को गौरवान्वित किया है। ऐसे में उत्तर प्रदेश सरकार की ओर से इस ऐतिहासिक उपलब्धि की प्रशंसा करते हुए मनोज सरकार को प्रोत्साहन स्वरूप एक करोड़ रुपये की धनराशि दी जाएगी।
मनोज सरकार ने बताया कि उन्हें 11 नवंबर को यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक करोड़ रुपये देकर सम्मानित करेंगे। इससे वह गौरवान्वित महसूस कर रहे हैं।