तो क्या हरक फिर हो गए नाराज,आखिर क्यों नही आये बीजेपी की कोर ग्रुप बैठक,ये हो सकता है कारण

0
250
चुनावों में टिकट को लेकर जहाँ भाजपा में मंथन चल रहा है और प्रदेश कार्यालय में महत्वपूर्ण बैठक चल रही है जहाँ भाजपा के सभी मंत्री से लेकर पदाधिकारी मौजूद हैं तो वहीं हरक सिंह का बैठक में न आना कहीं न कहीं उनकी नाराजगी की तरफ साफ इशारा कर रही है।
हरक पिछले काफी समय से दूसरी सीट पर चुनाव लड़ने सहित अपनी बहू अनुकृति गुसाईं के लिए भी कोटद्वार के लेंसिडाउन से टिकट मांग रहे हैं तो भाजपा के महंत दिलीप रावत जो वहां से वर्तमान विधायक भी है वो लगातार वहीं से चुनाव लड़ने की बात कर रहे हैं।
हरक सिंह रावत फिर एक बार नाराज हो गए हैं ऐसा अंदाजा इसलिए लगाया जा रहा है क्योंकि आज टिकट के दावेदारों के नाम भाजपा की कोर कमेटी में तय होने हैं जिसमे भाजपा चुनाव प्रभारी सहित मुख्यमंत्री धामी और संगठन के तमाम पदाधिकारी मौजूद हैं पर हरक सिंह रावत बैठक में नहीं पहुँचे, इससे कयास लगाए जा रहे हैं कि हरक सिंह फिर नारज हो चलें है।
हरक की प्रेशर पॉलिटिक्स से क्या भाजपा में उनकी बात सुनी जाएगी ये तो कुछ दिन में साफ हो जाएगा,हरक के करीबियों की माने तो हरक अन्य लोगों के सम्पर्क में भी हैं और बात न माने जाने की स्तिथि में वो पार्टी से किनारा कर सकते हैं।
अभी हाल ही में भी कोटद्वार मेडिकल कालेज को लेकर हरक नाराज हो गए थे और 24 घण्टे तक गायब रहे थे,अगले दिन शाम 6 बजे मुख्यमंत्री से मिल कर उन्होंने आल इज वैल कहा था पर लगता है फिर हरक नाराज हो गए हैं।
असल मे हरक सिंह अपनी कोटद्वार सीट जहाँ से वो अभी विधायक हैं चुनाव नही लड़ना चाहते हैं,साथ ही अपनी पुत्र वधु के लिए लेंसिडाउन से सीट चाहते हैं,पर वहां पर मौजूदा विधायक महंत दिलीप रावत उनका कड़ा विरोध जता रहे हैं, दिलीप रावत ने साफ किया कि उनकी एक ही पार्टी है भाजपा और एक ही सीट है,तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि औरों के पास कई ऑप्शन हो सकते हैं पर उनके पास एक ही ऑप्शन है।दिलीप रावत ने आगे बढ़ कर इशारो में ये तक कह डाला कि उनके पास पत्नी भी एक है।
हालांकि पार्टी के नेता इस बात से इनकार कर रहे हैं,और कह रहे हैं कि वो कहीं से भी चुनाव लड़े उनकी जीत पक्की है।उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री विजय बहुगुणा ने बीजेपी में किसी भी तरह से असंतोष को खारिज किया है। उन्होंने कहा कि बीजेपी की कोर कमेटी की बैठक में प्रत्याशियों के नाम को लेकर मंथन किया जा रहा है। पार्टी उन प्रत्याशियों को वरीयता देगी जो चुनाव में जीत हासिल करेंगे। विजय बहुगुणा ने कहा कि पार्टी में सभी लोग निष्पक्ष होकर प्रत्याशियों को लेकर मंथन कर रहे हैं। 2022 के चुनाव में एक बार फिर से उत्तराखंड में बीजेपी की सरकार बनेगी ।

LEAVE A REPLY