दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ा दावा करते हुए यह घोषणा की है कि उनके सरकार की नीतियों की वजह से इस बार दिल्ली के 14 लाख परिवार लाभांवित हुए हैं। उनका दावा है कि इस बार 14 लाख परिवारों का बिजली का बिल जीरो आया है यानी उन्हें बिजली बिल के नाम पर एक रुपये भी नहीं देने होंगे।
केजरीवाल ने ट्वीट किया, ‘दिल्ली की मुफ्त बिजली स्कीम स्मार्ट गवर्नेंस की एक मिसाल बनने जा रही है! दिल्ली के 14 लाख परिवारों को इस महीने जीरो बिल मिलने के बाद अब हर परिवार अपनी खपत 200 यूनिट से कम करने की कोशिश कर रहा है। जनता को मुफ्त बिजली का लाभ भी मिल रहा है और लोग अब बिजली भी बचाने लगेंगे।’
बता दें कि बीते महीने ही दिल्ली सरकार ने महीने में 200 यूनिट तक बिजली खर्च करने वालों को मुफ्त बिजली का एलान किया था। सरकार 200 यूनिट के बाद भी किफायती दाम में बिजली दे रही है। दिल्ली में रहने वाले लाखों परिवार ऐसे हैं जिनकी बिजली 200 यूनिट के अंदर ही खर्च होती है, ऐसे में इस योजना से उन परिवारों को लाभ हो रहा है।