दिल्ली-एनसीआर में पटाखे जलने से जहरीली हुई हवा

0
124
Delhi Ncr air quality dips to very poor on Diwali 2019

दिल्ली । दिवाली की रात में बैन के बावजूद बड़ी मात्रा में पटाखे जलने से दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण खतरनाक स्तर पर पहुंच गया है। दिल्ली-एनसीआर की हवा जहरीली हो गई है। जहां लोधी रोड जैसे इलाके में सोमवार सुबह(दिवाली के अगले दिन) पीएम(पार्टिकुलेट मैटर) 2.5 का स्तर 500 पहुंच गया, वहीं गाजियाबाद से सटे हापुड़ में यह 657 के स्तर पर दर्ज किया है।बीती रात दिल्ली में नगर निगम ने प्रदूषण रोकने के लिए फॉगिंग की। दिल्ली में दिवाली पर सुप्रीम कोर्ट के आदेश की धज्जियां भी उड़ीं। समय की पाबंदी के बाद लोगों ने देर तक पटाखे जलाए जिसके चलते सोमवार सुबह दिल्ली के कई इलाकों में वायु गुणवत्ता बहुत खराब हो गई।

जहां दिल्ली के लोधी रोड इलाके में पीएम 2.5 500 पर दर्ज किया गया वहीं मेजर ध्यान चंद नेशनल स्टेडियम और इंडिया गेट पर पीएम 2.5 240 के स्तर पर और पीएम 10 182 के स्तर पर दर्ज किया गया जो अस्वस्थ(अनहेल्दी) माना जाता है। वहीं गाजियाबाद की हवा ‘वेरी पुअर’ यानी बहुत खराब स्तर पर पहुंच गई है।

LEAVE A REPLY