दिल्ली से देहरादून का सफर होगा रोमांचकारी, तीन घण्टे में होगा तय रास्ता

0
236

दिल्ली से देहरादून को जोड़ने वाले 180 किमी एक्सप्रेस वे का काम तीन महीने के भीतर शुरू होगा। परियोजना के पहले दो चरणों के लिए टेंडर की प्रक्रिया पूरी हो गई है। दो कंपनियों का चयन कर काम शुरू करने को कहा गया है। टेंडर की शर्तों के तहत तीन महीने में निर्माण शुरू करना होगा और 24 महीने के भीतर इसे पूरा किया जाएगा। यानी यदि टेंडर की शर्तों के अनुसार काम हुआ तो जनवरी 2023 तक अक्षरधाम से ईस्टर्न पेरिफेरल (बागपत बॉर्डर) तक छह लेन का एक्सप्रेसवे बनकर तैयार हो जाएगा।

इसमें करीब 14-17 किलोमीटर का हिस्सा एलिवेटेड होगा। इस बीच नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने बागपत से लेकर देहरादून के बीच अलग-अलग हिस्सों में बनने वाले एक्सप्रेस वे के लिए भी टेंडर की प्रक्रिया तेज करने को कहा है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता हरिओम शर्मा ने बताया कि परियोजना के पहले दो चरणों के लिए टेंडर हो गए हैं। तीन महीने के भीतर दोनों कंपनियों को काम शुरू कराना है।

एक्सप्रेस वे का प्रस्तावित रूट  
दिल्ली – देहरादून के बीच की दूरी घटाने के लिए अक्षरधाम से एक नया एक्सप्रेसवे बनाया जा रहा है। जो गाजियाबाद में लोनी के रास्ते बागपत, शामली, सहारनपुर से होते हुए गणेशपुर और फिर देहरादून तक पहुंचेगा। एक्सप्रेसवे के पहले चरण में दिल्ली के अंदर यूपी बॉर्डर तक तकरीबन 14 किमी एक्सप्रेसवे का निर्माण होगा। दूसरा चरण यूपी बॉर्डर से ईस्टर्न पेरिफेरल (बागपत बॉर्डर) तक तकरीबन 16 किमी का होगा। पहले चरण के निर्माण में 1065 करोड़ जबकि दूसरे चरण के निर्माण में 1325 करोड़ रुपये खर्च होंगे।

180 किमी रह जाएगी दिल्ली की दूरी 
अभी दिल्ली से देहरादून के बीच की दूसरी करीब 240 किलोमीटर है जिसे तय करने में पांच से छह घंटे का समय लगता है। नए एक्सप्रेस वे के जरिए इस दूरी को घटाकर 180 किलोमीटर किया जाएगा। एक्सप्रेसवे तैयार होने पर दो से ढ़ाई घंटे में देहरादून पहुंचा जा सकेगा। समय की बचत और दूसरी कम करने के साथ ही एक्सप्रेसवे को आर्थिक गलियारे के तौर पर भी देखा जा रहा है।

LEAVE A REPLY