दिल्ली हाईकोर्ट में शिवकुमार की और दूसरी अदालत में चिदंबरम की याचिका पर सुनवाई आज

0
71
डीके शिवकुमार-पी चिदंबरम


दिल्ली। दिल्ली उच्च न्यायालय सोमवार को कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री डीके शिवकुमार की जमानत याचिका पर सुनवाई को जारी रखेगा। उन्हें प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने तीन सितंबर को मनी लांड्रिंग मामले में गिरफ्तार किया था।
इससे पहले 30 सितंबर को उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति सुरेश कुमार कैत ने ईडी से जमानत याचिका पर अपना जवाब और स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा था। शिवकुमार ने उन्हें जमानत न दिए जाने वाले निचली अदालत के आदेश को उच्च न्यायालय में चुनौती दी है।

वहीं सोमवार को ही कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम की आईएनएक्स मीडिया मामले में दिल्ली की एक विशेष अदालत में सुनवाई होनी है। अदालत ने प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में उनके खिलाफ प्रोडक्शन वारंट जारी किया हुआ है।

ईडी ने 11 अक्तूबर को दिल्ली की एक विशेष अदालत में याचिका दाखिल कर चिदंबरम की पेशी की मांग की थी। ईडी ने अपनी याचिका में कहा था कि आईएनएक्स मीडिया मामले में चिदंबरम से पूछताछ करने की जरूरत है। आईएनएक्स मीडिया केस में पूर्व केंद्रीय मंत्री फिलहाल तिहाड़ जेल में बंद हैं।

LEAVE A REPLY