लखनऊ । वायु प्रदूषण की स्थिति दिनों-दिन गंभीर होती जा रही है। देश में सबसे अधिक वायु प्रदूषण वाले 15 शहरों में प्रदेश के भी 6 शहर शामिल हैं। शनिवार को देश में सबसे अधिक 493 एक्यूआई इंडेक्स के साथ हरियाणा का फतेहबाद शहर सबसे प्रदूषित रहा तो 490 एक्यूआई के साथ हरियाणा का ही हिसार प्रदूषण के मामले में दूसरे स्थान पर रहा।इसी तरह प्रदेश का गाजियाबाद शहर प्रदूषण की जबर्दस्त चपेट में है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) ने इस पर चिंता जताई है। यहां एक्यूआई इंडेक्स 453 तक पहुंच गया।
वहीं, यूपी में दूसरे स्थान पर 446 एक्यूआई के साथ बुलंदशहर, तीसरे नंबर पर 444 एक्यूआई के साथ हापुड़, चौथे नंबर पर 438 एक्यूआई के साथ ग्रेटर नोएडा, 435 एक्यूआई के साथ बागपत पांचवें स्थान पर और 422 एक्यूआई के साथ लखनऊ प्रदूषण के मामले में प्रदेश में छठे स्थान पर रहा।
देश के सर्वाधिक प्रदूषित 15 शहर
शहर एक्यूआई
फतेहबाद 493
हिसार 493
जिंद 459
गाजियाबाद 453
बुलंदशहर 446
हापुड़ 444
ग्रेटर नोएडा 438
बागपत 435
नोएडा 432
पटना 428
लखनऊ 422
फरीदाबाद 404
दिल्ली 399
कानपुर 379
अंबाला 376