एसटीएफ(स्पेशल टास्क फोर्स) उत्तराखंड ने साल 2019 में गंगनहर हरिद्वार में ग्राम प्रधान कमरे आलम की हत्या मामले में दो इनामी अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए तेलंगाना में दबिश दी। एक इनामी अपराधी को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार करने में सफलता पाई है।
मुज्जफरनगर(उत्तर प्रदेश) का शातिर अपराधी वसीम पुत्र ननुवा निवासी किदवई नगर खालापार और समा परवीन पत्नी वसीम हत्या के मामले में आरोपी हैं और दो साल से फरार थे। दोनों हैदराबाद के सुलेमान नगर इलाके में रह रहे थे। उनकी गिरफ्तारी के लिए संयुक्त टीम(एसटीएफ व गंगनहर पुलिस) द्वारा दबिश दी गई। इनामी बदमाश को छुड़ाने के लिए भीड़ व रिश्तेदारों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया।
भीड़ इनामी बदमाश की गिरफ्तारी के दौरान उत्तराखंड एसटीएफ टीम के आरक्षी चमन कुमार और थाना राजेंद्र नगर पुलिस के आरक्षी फैयाज की आंखों में लाल मिर्च डालकर एक अभियुक्त बसीम को छुड़ा ले गई। इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गयाा है। फरार अभियुक्त वसीम पुत्र नैनवा की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ की टीम हैदराबाद और तेलंगना राज्य के विभिन्न स्थानों में दबिश दे रही है।