धरातल पर उतरे काम तो बदलेगी देहरादून की सूरत; ‘नजर’ न रखी तो 190 करोड़ टिकाने लगते देर न लगेगी?

0
119

देहरादून : देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. के सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव का दावा है कि तीन प्रस्तावित कामों के धरातल पर उतरने से बदलेगी राजधानी की सूरत बदल जायेगी, परन्तु यदि निगरानी न रही तो योजना के 190 करोड़ रुपयों के ठिकाने लगते देर न लगेगी।

  • परेड ग्राउंड का सौंदर्यीकरण, आढ़त बाजार शिफ्टिंग व चौड़ीकरण और स्मार्ट रोड के तहत राजपुर रोड का सर्वे कार्य शुरू 
  • तीनों कार्य धरातल पर उतरने से बदलेगी राजधानी की सूरत

वैसे फिल हाल खबर यह है कि शहर के कायाकल्प के तीन अहम कामों का सोमवार को श्रीगणेश हो गया है। परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण और स्मार्ट रोड के लिए राजपुर रोड का सर्वे कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा जाम का सबब बने आढ़त बाजार के चौड़ीकरण को लेकर भी सर्वे शुरू हो गया है। दावा है कि यह तीनों काम धरातल पर उतरने से शहर नए रूप में नजर आएगा। इससे लोगों को राहत मिलेगी।

190 करोड़ रुपये से बदलेगी परेड ग्राउंड की सूरत 

देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. की ओर से परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण को लेकर सर्वे का काम शुरू कर दिया है। परेड ग्राउंड का सौंदर्यीकरण 190 करोड़ रुपये से किया जाना है। संभावना है इस सप्ताह के अंत तक मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत सौंदर्यीकरण कार्यों का शिलान्यास करेंगे।

सीईओ डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि सौंदर्यीकरण के तहत परेड ग्राउंड और गांधी पार्क को जोड़ने की योजना है। लैंसडोन चौक से एस्लेहॉल चौक तक की सड़क को बंद किया जाएगा। परेड ग्राउंड के उत्तरी हिस्से में वीआईपी स्टेज बनाया जाएगा।

इसमें साइकिल ट्रैक भी बनेगा। दोनों ओर लोगों के बैठने के लिए बेंच और स्टैंड पोस्ट लगेंगे। इसके अलावा मैदान के एक हिस्से में फसाड योजना के तहत दुकानें बनाई जाएंगी। स्मार्ट टायलेट के साथ ही वॉटर एटीएम भी लगेंगे। 

करीब डेढ़ वर्ष में पूरा होगा काम 

परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के दौरान लैंसडोन चौक से एस्लेहॉल चौक तक सड़क को बंद किया जाएगा। इसके चलते लोगों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। सड़कों की खुदाई समेत अन्य कार्यों के चलते ऐसा करना पड़ेगा। हालांकि परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण के बाद शहर खूबसूरत हो जाएगा। 

21 से 24 मीटर चौड़ा होगा आढ़त बाजार

एमडीडीए ने आढ़त बाजार के बॉटल नैक पर मौजूद जमीन के अधिग्रहण के लिए दुकानों का सर्वे कार्य सोमवार से शुरू कर दिया है। यहां सड़क को 21 से 24 मीटर चौड़ा किया जाना है। दूसरी ओर देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. ने स्मार्ट रोड के तहत राजपुर रोड का सर्वे शुरू करा दिया है। 

सहारनपुर चौक से लक्खीबाग चौकी तक रोजाना घंटों जाम लगता है। यहां 250 से अधिक दुकानें हैं। यहां सड़क 16 से 21 मीटर चौड़ी है, एमडीडीए ने इसे 21 से 24 मीटर चौड़ा करने का निर्णय लिया है। बता दें कि बीते 19 वर्षों से आढ़त बाजार शिफ्ट करने का मामला चल रहा है। एमडीडीए आढ़त व्यापारियों को दुकानें बना कर देगा या केवल जमीन ही दी जाएगी।

इसका निर्णय बाद में लिया जाएगा। उधर, सोमवार से राजपुर रोड पर सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। स्मार्ट सड़क के तहत अन्य चुनी सड़कों की तरह घंटा घर-महाराजा अग्रसेन चौक-सहारनपुर चौक मार्ग की खुदाई कर डक्ट बनाई जाएगी। इसमें बिजली, टेलीफोन और पेयजल लाइनें डाली जाएंगी। ऐसा होने से इस सड़क पर मौजूद तारों का जाल हट जाएगा।

स्मार्ट रोड में ऐसी होंगी व्यवस्थाएं 

– स्मार्ट रोड पर मल्टी यूटिलिटी डक्ट बनाया जाएगा। इसके जरिये विद्युत लाइनों, नालियों और ड्रेनेज को अंडरग्राउंड किया जाएगा। 
– स्मार्ट रोड पर सेंसर युक्त एलइडी लाइटें लगाई जाएंगी।
– स्मार्ट सड़क पर बस स्टैंड को स्मार्ट बनाया जाएगा, जो वाईफाई से लैस होगा। 
– स्मार्ट रोड पर इलेक्ट्रिक वाहन चार्जिंग स्टेशन भी बनाए जाएंगे। 

”स्मार्ट सिटी के तहत परेड ग्राउंड के सौंदर्यीकरण का सर्वे कार्य शुरू कर दिया है। जल्द मुख्यमंत्री इस कार्य का शिलान्यास करेंगे। स्मार्ट रोड के तहत राजपुर रोड का भी सर्वे शुरू हो गया है। आढ़त बाजार की सड़क को 21 से 24 मीटर चौड़ा किया जाएगा। एक सप्ताह में इसका सर्वे कार्य पूरा हो जाएगा। इन कार्यों के बाद शहर की सूरत बदली हुई दिखेगी।” 
 – डॉ. आशीष कुमार श्रीवास्तव, सीईओ, देहरादून स्मार्ट सिटी प्रा. लि. 

LEAVE A REPLY