नागरिकता संशोधन विधेयक को मायावती ने बताया विभाजनकारी, बोली-पुनर्विचार करें केंद्र सरकार

0
103

बसपा सुप्रीमो मायावती
लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती ने नागरिकता संशोधन विधेयक का विरोध करते हुए इसे विभाजनकारी बताया है। उन्होंने कहा कि यह बिल संविधान विरोधी है। बसपा इसका विरोध करेगी।
उन्होंने केंद्र सरकार को सलाह देते हुए कहा कि मामले पर सरकार को पुनर्विचार करना चाहिए। इसे जल्दबाजी में बिना किसी ठोस आधार के सदन में नहीं लाना चाहिए। यह बिल संविधान पर हमला है।

मायावती ने कहा कि बसपा ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाने का विरोध किया था, इसका मतलब यह नहीं है कि हम सरकार के हर फैसले के साथ हैं। देश की जनता पर जबरदस्ती ये बिल नहीं थोपा जाना चाहिए।

LEAVE A REPLY