दिल्ली। लोकसभा में आज नागरिक संशोधन बिल पेश होते ही हंगामा मच गया। गृह मंत्री अमित शाह ने सदन में जैसे ही इस बिल को पेश किया, विपक्ष की ओर से जबरदस्त विरोध शुरू हो गया। लोकसभा में कांग्रेस के नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चैधरी ने कहा कि इस बिल के जरिए अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है।
अधीर रंजन चैधरी ने बिल का विरोध करते हुए कहा कि हमारे देश के अल्पसंख्यकों को निशाना बनाकर यह बिल लाया गया है। इसके जरिए अनुच्छेद 13, अनुच्छेद 14 को कमजोर किया जा रहा है।
वहीं, आरपीआई के सांसद एन के प्रेमचंद्रन ने कहा कि ये बिल संविधान के मूल स्वरूप का उल्लंघन करता है। ये बिल धर्म पर आधारित है और देश के धर्मनिरपेक्ष तानेबाने के खिलाफ है।
असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि हम इसका विरोध इसलिए कर रहे हैं क्योंकि ये संविधान की मूल भावना के खिलाफ है। सर्बानंद सोनोवाल असम में इसे लागू करके सुप्रीम कोर्ट की अवमानना कर रहे हैं।