दिल्ली। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गुरुवार को उन खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है जिसमें कहा जा रहा था कि उनकी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) पार्टी भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार में शामिल होने वाली है। वह पहले भी इस ऑफर को ठुकरा चुके हैं। कुमार ने हालिया चर्चाओं को फालतू करार दिया।
ऐसी खबरे थीं कि जेडीयू का कहना है कि यदि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह उनकी पार्टी को संसद में मौजूद संख्या बल के आधार पर केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह देते हैं तो वह शामिल होने के लिए तैयार है। मुख्यमंत्री नीतीश ने इस तरह की अटकलों पर विराम लगा दिया है। उन्होंने कहा, ‘ऐसी कोई बात नहीं हुई। सब फालतू है।’
नीतीश से पहले केसी त्यागी ने बुधवार को कहा था कि अगर उनकी पार्टी को संख्या बल के आधार पर जगह मिलती है तो वह केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होने को तैयार है। बता दें कि लोकसभा चुनाव के बाद मंत्रिमंडल गठन के समय जेडीयू ने एक मंत्री पद की पेशकश को इनकार कर दिया था।
वहीं दिल्ली में हो रही जेडीयू के राष्ट्रीय परिषद की बैठक में बुधवार को नीतीश कुमार को सर्वसम्मति से राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया था। नीतीश कुमार के फिर से पार्टी अध्यक्ष चुने जाने के बाद जेडीयू के राष्ट्रीय महासचिव केसी त्यागी ने मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी सरकार के मंत्रिमंडल में शामिल होने को लेकर बयान दिया। उन्होंने शर्त रखते हुए कहा कि हमारे सांसदों की संख्या के आधार पर यदि एनडीए की ओर से निमंत्रण आता है तो हमारी पार्टी केंद्रीय मंत्रिमंडल में शामिल होगी।