नोएडा में स्थापित हुआ बीएचईएल हरिद्वार का पहला वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर

0
135

बीएचईएल हरिद्वार में विकसित वायु प्रदूषण नियंत्रण टॉवर (एपीसीटी) बृहस्पतिवार को नोएडा में स्थापित हो गया। एसीपीटी से वायु प्रदूषण कम करने में मदद मिलेगी। शहरी क्षेत्रों में बढ़ते वायु प्रदूषण की समस्या से निपटने के लिए बीएचईएल हरिद्वार ऐसे अन्य टॉवरों का निर्माण कर रहा है।

एपीसीटी का उद्घाटन केंद्रीय भारी उद्योग मंत्री डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय और सांसद डॉ. महेश शर्मा, राज्यसभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर, विधायक पंकज सिंह और बीएचईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक डॉ. नलिन सिंघल ने किया। बीएचईएल के कॉरपोरेट अनुसंधान एवं विकास प्रभाग ने इसे डिजाइन और विकसित किया है।यह एपीसी अपने धरातलीय स्तर के माध्यम से प्रदूषित हवा को खींचता है। टावर में स्थापित फिल्टर वायु के प्रदूषक तत्वों को सोख लेते हैं। इसके बाद टावर के ऊपरी हिस्से से स्वच्छ हवा निकलती है।

सोखे गए प्रदूषक तत्वों को समयानुसार निपटान के लिए एपीसीटी के तल पर हॉपर में एकत्र किया जाता है। बीएचईएल हरिद्वार स्थित प्रदूषण नियंत्रण अनुसंधान संस्थान एक वर्ष तक एपीसीटी के प्रदर्शन का अध्ययन भी करेगा।

LEAVE A REPLY