एसटीएफ उत्तराखंड ने इसी साल नौ महीनों में 200 से ज्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें नशा तस्कर और इनामी बदमाश शामिल हैं। इस दरम्यान नशे के खिलाफ बरेली में जाकर भी बड़ी कार्रवाई की गई। अवैध हथियारों की तस्करी करने वालों पर भी एसटीएफ ने बड़ी कार्रवाईयां की हैं।
एसटीएफ एसएसपी अजय सिंह ने पत्रकार वार्ता में कहा कि एसटीएफ संगठित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए पूरी मेहनत कर रही है। मुख्यमंत्री और डीजीपी के निर्देशों के अनुसार साइबर अपराधियों से लेकर इनामी बदमाशों को गिरफ्तार किया गया है। इस दरम्यान 24 इनामी बदमाश भी गिरफ्तार किए गए हैं।
अब तक की कार्रवाई में पकड़े गए बदमाश
-इनामी बदमाश : 24 (25 हजार का एक, 20 हजार के दो, 10 हजार के छह और बाकी पांच हजार रुपये के इनामी)
-नशा तस्कर : 37, इनके पास से दो किलो हेरोइन, 16 किलो चरस व 54 किलो गांजा बरामद हुआ है।
-अवैध हथियार तस्कर : 12(कुमाऊं रेंज में), इनसे पांच ऑटोमैटिक पिस्तौल, 22 देसी पिस्तौल और 26 अर्धनिर्मित बंदूकें बरामद हुईं।
-फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटर : 14 आरोपी
-कबूतरबाज : आठ आरोपी
-वन्य जीव तस्कर : 12, इनके पास से दो हाथी दांत और सात गुलदार की खाल बरामद हुईं।
-आईपीएल सट्टेबाज : 14 बुकी गिरफ्तार
-माओवादी : एक गिरफ्तार
-साइबर अपराध में शामिल : 75 (इनमें तीन नाइजीरियन, एक कैमरून नागरिक भी शामिल) जनता का करीब 2.5 करोड़ वापस कराया गया।
-जेल रेड (रंगदारी व गैंगेस्टर) : 11 आरोपी गिरफ्तार