परिसंपत्ति बंटवारे पर भाजपा मना रही जश्न तो वहीं विपक्ष ने छेड़ी जंग

0
111

उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश के बीच परिसंपत्ति के बंटवारे पर बनी सहमति को लेकर भाजपा में जश्न है तो कांग्रेस ने इसे लेकर सियासी जंग छेड़ दी है। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने समझौते के दिन को काला दिवस करार दिया।

उन्होंने समझौते के खिलाफ राजभवन और अदालत में जाने की चेतावनी तक डे डाली है। पार्टी ने प्रदेश सरकार से श्वेत पत्र जारी करने और समझौते की हकीकत को साफ करने के लिए विधानसभा का सत्र बुलाने की मांग की है। उक्रांद ने भी श्वेत पत्र जारी करने की मांग की है।

कुल मिलाकर परिसंपत्तियों के बंटवारे को दोनों राजनीतिक दलों ने चुनावी मुद्दा बना दिया है। प्रदेश में सत्तारूढ़ भाजपा उत्तरप्रदेश से बनी सहमति को ऐतिहासिक करार दे रही है। पार्टी ने इसका पूरा श्रेय मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को दिया है। लखनऊ के तीन दिवसीय दौरे से धामी जब देहरादून लौटे तो पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। देहरादून की सड़कों पर रोड शो निकाला गया।

पार्टी के इस जश्न से ठीक पहले कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष गणेश गोदियाल और नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह ने परिसंपत्तियों पर यूपी और उत्तराखंड के मुख्यमंत्रियों के बीच बनी सहमति को मानने से इनकार कर दिया।

उन्होंने समझौते वाले दिन को काला दिवस करार देते हुए इसके खिलाफ राजभवन जाने और अदालत में चुनौती देने तक की चेतावनी दे डाली। कुल मिलाकर परिसंपत्तियों के मुद्दे पर भाजपा सहमति के बिंदुओं का श्रेय ले रही है तो कांग्रेस इस पर सवाल उठाकर सियासी फायदा लेने का प्रयास कर रही है।

LEAVE A REPLY