प्रदेश में पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए नई एसओपी (मानक प्रचालन प्रक्रिया) बनाई जा रही है। पर्यटन विभाग की ओर से जल्द ही ट्रेकिंग के लिए इसे लागू किया जाएगा, जिसमें ट्रैकरों को सुरक्षा से संबंधित जानकारी दी जाएगी।उत्तराखंड पर्यटन विकास परिषद गढ़ी कैंट में पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने विभाग के अधिकारियों और जिलाधिकारियों के साथ बैठक कर चारधाम यात्रा की समीक्षा की। बैठक में पर्यटन मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पर्वतारोहण और ट्रैकिंग के लिए शीघ्र ही नई एसओपी तैयार कर लागू की जाए। पिछले चार महीनों से एसओपी बनाने की प्रक्रिया चल रही है। इस पर उन्होंने नाराजगी जताई। उन्होंने अधिकारियों से राज्य में आपदा से हुए नुकसान के बारे में जानकारी ली।
सचिव पर्यटन दिलीप जावलकर ने कहा कि ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के लिए पर्यटन विभाग की ओर से नई एसओपी तैयार की जा रही है। इसमें ट्रैकरों के लिए संबंधित जानकारी विस्तार से दी जाएगी। जल्द ही प्रदेश में होने वाली ट्रैकिंग और पर्वतारोहण के लिए नई गाइडलाइन को लागू किया जाएगा, जिसमें ट्रैकरों की सुरक्षा को लेकर दिशा-निर्देश तय किए जाएंगे।