पंजाब । पाकिस्तान सरकार ने श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर 50 रुपये का एक सिक्का जारी किया है। यह सिक्का उसी धातु से बना है, जिस धातु से पाकिस्तान सरकार चलन के दूसरे सिक्के जारी करती है।
सिक्के के एक तरफ गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब, अंग्रेजी में 550वीं जयंती श्री गुरु नानक देव जी वर्ष 1469 -2019 लिखा हुआ है।सिक्के के दूसरी तरफ उर्दू भाषा में पाकिस्तानी के झंडे का निशान चांद-तारा अंकित है। सिक्के के नीचे गेहूं की बालियों को दर्शाते हुए 50 लिखा हुआ है। एवेक्यू ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड (ईटीपीबी) के अध्यक्ष डॉ. अमीर अहमद के अनुसार गुरुद्वारा करतारपुर साहिब जाने वाले सिख तीर्थयात्री अगले महीने से गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाशपर्व पर इन सिक्कों को गुरुद्वारा करतारपुर साहिब के नजदीक लगे एक काउंटर से खरीद सकेंगे।
एक डाक टिकट भी जारी किया जाएगा
ईटीपीबी ने भी प्रकाश पर्व पर एक डाक टिकट भी जारी करने का फैसला किया है। इस डाक टिकट की कीमत 8 रुपये होगी। इस डाक टिकट में भी गुरुद्वारा ननकाना साहिब की छवि होगी। इससे से पूर्व सिक्के जारी करने से पहले ईटीपीबी के लाहौर दफ्तर में मंगलवार देर शाम एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
चेयरमैन डॉ. अमर अहमद ने इस अवसर पर कहा की पाकिस्तान सरकार श्री गुरु नानक देव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर गुरुद्वारा ननकाना साहिब में एक विशाल कांफ्रेंस का आयोजन करेगी। मौके पर पीएसजीपीसी के अध्यक्ष भाई सतवंत सिंह व कार्यकारिणी के कई सदस्य भी मौजूद थे।