पीएम मोदी की अपील पर देशभर में लोगों ने रात 9 बजे जलाए दीपक; देहरादून में था दिवाली जैसा माहौल

0
307

देहरादून : कोरोना वायरस की चुनौतियों और देश में लॉकडाउन के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अपील पर देशवासियों ने रात 9 बजे अपने-अपने घरों के बाहर या बलकनी में दीप जलाए। पीएम मोदी की अपील पर लोगों ने अपनों घरों की लाइट को बंद रखा और किसी ने दीप जलाए तो किसी ने मोबाइल की फ्लैश लाइट जलाई। नजारा देखकर ऐसा लग रहा था जैसे रात दिवाली का महोत्सव हो। देहरादून में लोग दीये जलाने के साथ ही देर तक पटाखे भी फोड़ते रहे।

इस क्षण लोगों में एक उत्साह नजर आ रहा था और कहीं लोग शंख फूंक रहे थे तो कहीं एक साथ दीए लेकर 9 मिनट तक खड़े रहे। कोरोना के खिलाफ इस नजारा को देखकर ऐसा लगा रहा था कि पूरा देश बिल्कुल एकजुट होकर मजबूती से खड़ा है। पीएम मोदी की अपील पर कोरोना को अंधकार को भगाने के लिए हर धर्म और मजहब के लोग इसमें बढ़चढ़ कर शरीक हुए।

सीएम योगी बोले, 130 करोड़ की आबादी की ताकत मानेगी दुनिया

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लोगों ने जिस तरह के कोरोना के खिलाफ एकजुटता दिखाई है, उसके बाद यह साफ है कि कोरोना हारेगा। इसके साथ ही, दुनिया भारत के 130 करोड़ की आबादी की ताकत को दुनिया महसूस करेगी। योगी ने इस मौके पर कहा कि जब तक लॉकडाउन चल रहा है लोग सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें।

LEAVE A REPLY