प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौ नवंबर को पंजाब के बटाला में डेरा बाबा नानक में बने करतारपुर कॉरिडोर पैसेंजर टर्मिनल भवन (पीटीबी) का उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही कॉरिडोर औपचारिक रूप से खुल जाएगा। उद्घाटन के बाद पीएम करीब तीन किलोमीटर दूर एक सभा को संबोधित करेंगे।इसके बाद वह सुल्तानपुर लोधी में गुरु नानकदेव जी के 550वें प्रकाश पर्व पर आयोजित समारोह में शामिल होंगे। इस कॉरिडोर से पंजाब के गुरुदासपुर स्थित डेराबाबा नानक और पाकिस्तान के नरोवाल जिले में स्थित करतारपुर साहिब गुरुद्वारा जुड़ जाएंगे। करतारपुर साहिब अंतरराष्ट्रीय सीमा से चार किलोमीटर दूर है।
सिखों की अटूट आस्था के प्रतीक पाकिस्तान स्थित करतारपुर साहिब को भारत से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर का निर्माण किया गया है। पाकिस्तान की तरफ से भी और भारत की तरफ से भी एक कॉरिडोर बनाया जा रहा है, जिसे पर्यटन स्थल के तौर पर भी विकसित किया जाएगा।
भारत और पाकिस्तान ने नवंबर 2018 में ऐतिहासिक गुरुद्वारा दरबार साहिब को भारत के साथ जोड़ने के लिए करतारपुर कॉरिडोर बनाने पर सहमति जताई थी। इसके तहत पाकिस्तान के कस्बे करतारपुर को पंजाब के गुरुदासपुर जिले में स्थित डेरा बाबा नानक के साथ जोड़ा गया है।
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने 28 नवंबर 2018 को करतारपुर कॉरिडोर का नींव पत्थर रखा था। भारत की तरफ से 26 नवंबर 2018 को नींव पत्थर रखा गया था। गुरुद्वारा करतारपुर साहिब गुरु नानक देव का अंतिम विश्राम स्थल और निवास स्थान है।