आम आदमी पार्टी ने रोजगार गारंटी अभियान शुरू कर दिया है। ऐसा दावा किया जा रहा है कि पहले दिन गुरुवार को 27 हजार युवाओं ने पंजीकरण किया। आप का कहना है कि प्रदेश के हर युवा को रोजगार देंगे। सरकार बनते ही हर वादे को पूरा किया जाएगा।
27 हजार से अधिक युवाओं का पंजीकरण
आप उपाध्यक्ष शिशुपाल रावत ने जारी बयान में कहा कि बिजली गारंटी योजना की सफलता के बाद पार्टी ने रोजगार गारंटी योजना शुरू की है। जिसमें पार्टी के कार्यकर्ता घर-घर जाकर युवाओं का पंजीकरण कर रोजगार गारंटी कार्ड देंगे। दावा किया कि पहले दिन अभियान में 27 हजार से अधिक युवाओं का पंजीकरण किया गया।उन्होंने बताया कि प्रदेश में जिस तरह से बिजली गारंटी योजना के तहत 13 लाख से ज्यादा परिवारों ने अपना पंजीकरण करवाया है, उसी तरह रोजगार गारंटी योजना को लेकर भी युवाओं में काफी जोश है। रोजगार न मिलने के कारण युवाओं को पलायन के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। कहा कि उद्योगों में स्थानीय युवाओं को 70 प्रतिशत आरक्षण नहीं दिया जाता है, आप की सरकार आते ही स्थानीय युवाओं को 80 फीसदी आरक्षण दिया जाएगा।