बागेश्वर के 12 गांवों के लोग आज भी हैलो कहने को तरसते,ये नजारा प्रधामंत्री के डिजिटल इंडिया का

0
150
बागेश्वर के 12 गाँव आज भी हैलो कहने को तरसे हुए हैं। बागेश्वर जनपद के लाहुर घाटी क्षेत्र जो कि जिला मुख्यालय बागेश्वर से मात्र 14 किलोमीटर पर स्तिथ है मगर यह क्षेत्र आज तक दूरसंचार व्यवस्था से वंचित है।स्थानीय 12 गाँवों के लोग पिछले 7 दिनों से इसी मुद्दे को लेकर धरने पर बैठे हैं ।उनका कहना है कि आज तक हमारे गावों में फोन नेटवर्क नही है ।बच्चे ऑनलाइन पढ़ाई के लिए कई किलोमीटर पैदल सफर कर नेटवर्क की तलाश में पहाड़ियों पर जा रहे हैं ।ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनके क्षेत्र को दूरसंचार से नही जोड़ा जाता तब तक धरना जारी रहेगा ।इससे पता चलता है कि जब जिला मुख्यालय के इतने पास के स्थानों में ये हाल हैं तो दूर दराज के गांवों की तो कौन सुध लेगा,ये एक तमाचा सरकार की डिजिटल इंडिया मुहिम पर भी है जिसके नाम की खुद प्रधानमंत्री बातें करते नही थकते।

LEAVE A REPLY