अक्षय कुमार की तमिल फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक की शुटिंग पहाङो की रानी मसूरी के बारलोगंज में हुई, कई दृश्य फिल्माए गए शहर के बारलोगंज और सैंट जार्ज कालेज में , चार दिनों तक मसूरी के विभिन्न स्थलों पर होगी फिल्म की शुटिंग
पहाङो की रानी मसूरी में लंबे अंतराल के बाद एक बार फिर बाँलीवुड फिल्मों की शुटिंग शुरु हो गई है ,बाँलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार तमिल फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक की शुटिंग मसूरी के बारलोगंज के साथ ही सैंट जार्ज काँलेज में हुई, बारलोगंज में फिल्म की शुटिंग को देखने के लिए बङी संख्या में लोग शुटिंग स्थल पर पहुंच गए लेकिन अभिनेता अक्षय कुमार से नही मिल सके , भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच हुई शुटिंग के दौरान फिल्म के कई दृश्य स्कूल के गेट के पास फिल्माए गए ।
बाँलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार तमिल फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक की शुटिंग मसूरी के सैंट जार्ज काँलेज और मसूरी के बारलोगंज मुख्य बाजार में हुई ,फिल्म की शुटिंग के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार पर कई सीन फिल्माए गए , जिसमें अक्षय कुमार को एक महिला इंस्पेक्टर के साथ स्कूल गेट से आते दिखाया गया , फिल्म में सैंट जार्ज काँलेज के मुख्य गेट से लेकर बारलोगंज बाजार तक कई अलग अलग सीन फिल्माए गए, इस बीच फिल्म को देखने के लिए बङी संख्या में अभिनेता अक्षय कुमार को देखने के लिए उनके प्रशंसक पहुंच गए ,लेकिन भारी सुरक्षा व्यवस्था के चलते अक्षय कुमार के प्रशंसक अपने चहेते अभिनेता से नही मिल पाए, बताया जा रहा है कि तमिल फिल्म रत्सासन की हिंदी रीमेक एक साइको किल्लर के इर्द गिर्द बनी हुई है, जो बच्चियों को अपना शिकार बनाता है और बार बार पुलिस से बचकर निकल जाता है।