बाहर के प्रदेशो से आने वालों की टोकन से ही मिलेगी प्रदेश में एंट्री,सीमा पर जाँच 

0
216

दिल्ली समेत अन्य प्रदेशों में कोरोना की रफ्तार बढ़ने पर उत्तराखंड के बॉर्डर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है। नारसन बॉर्डर पर बाहर से आने वाले सभी लोगों को रोककर सैंपल लिए जा रहे हैं। टोकन मिलने के बाद ही सीमा में एंट्री दी जा रही है। साथ ही जिन लोगों की टेस्टिंग हो रही है, उन्हें टेस्ट रिपोर्ट न आने तक घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है।सर्दी बढ़ने के साथ ही कोरोना ने भी रफ्तार पकड़ ली है। दिल्ली और अन्य प्रदेशों में कोरोना से बुरे हालात होने पर प्रदेश की सभी सीमाओं पर सतर्कता फिर से बढ़ा दी गई है। खासकर नारसन बॉर्डर पर सतर्कता अधिक कर दी गई है।नारसन बॉर्डर पर लगातार स्वास्थ्य विभाग की दो टीम बाहर से आने वाले लोगों का कोरोना सैंपल ले रही हैं। सैंपल लेने के साथ ही उनका नाम, पता और मोबाइल नंबर दर्ज किया जा रहा है। इसके बाद उन्हें एक टोकन दिया जा रहा है।टोकन मिलने के बाद ही उन्हें प्रदेश की सीमा में प्रवेश दिया जा रहा है। नारसन बॉर्डर पर तैनात डॉ. विवेक गर्ग ने बताया कि शासन और प्रशासन के निर्देशों पर बॉर्डर पर बाहर से आने वालों के कोरोना सैंपल लिए जा रहे हैं।उन्होंने बताया कि रोजाना 200 से 300 लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि मंगलवार को बॉर्डर पर बाहर से आने वाले 372 लोगों के सैंपल लिए गए हैं। इन लोगों को रिपोर्ट नहीं आने तक घर में ही रहने की सलाह दी जा रही है। नारसन बॉर्डर पर दिल्ली के नंबर प्लेट लगे वाहनों पर जवानों की पैनी नजर है। दिल्ली की गाड़ी नंबर को नारसन बॉर्डर पर रोका जा रहा है। साथ ही उनका कोरोना टेस्ट कराया जा रहा है। इन लोगों के सैंपल लेने के साथ ही संबंधित क्षेत्र के अधिकारियों को सूचित किया जा रहा है ताकि इन लोगों पर नजर रखी जा सके।

 

 

 

LEAVE A REPLY