भारतीय सीमा के पास फिर मंडराते देखे गए दो पाकिस्तानी ड्रोन

0
82
सांकेतिक तस्वीर

पंजाब। पाकिस्तानी ड्रोन एक बार फिर भारतीय एरिया में मंडराते देखे गए। हालांकि वे वापस चले गए, लेकिन पिछले कई दिनों से लगातार ड्रोन आ रहे हैं। सोमवार देर रात फिरोजपुर में ममदोट इलाके से सटी बीएसएफ की महोत्तम चौकी के पास दो पाकिस्तानी ड्रोन नजर आए। वे कुछ देर बाद वापस लौट गए, लेकिन बीएसएफ जवानों को कुछ अजीब लगा, तो उन्होंने तुरंत पूरा इलाका खंगाला डाला। कुछ बरामद नहीं हुआ, लेकिन अफसर और एजेंसियां सतर्क हो गईं।

इससे पहले हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे सीमावर्ती गांवों के ऊपर तीन पाकिस्तानी ड्रोन देखे गए थे। बीएसएफ जवानों ने ड्रोन पर फायरिंग की, जिसके बाद वह पाकिस्तान लौट गए। उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान पिछले सात अक्तूबर से हुसैनीवाला बॉर्डर से सटे गांव हजारा सिंह वाला, टिंडी वाला, बस्ती राम लाल व गट्टी राजोके के ऊपर ड्रोन उड़ा रहा है। अब वह फिरोजपुर इलाके तक पहुंच गया है। यही नहीं, लगातार ड्रोन देखे जा रहे हैं।

हालांकि भारतीय क्षेत्र में पाक ड्रोनों के मंडराने को लेकर बीएसएफ अधिकारियों और पाक रेंजरों के अधिकारियों के बीच बैठक हुई। लेकिन इस बैठक में क्या बात हुई, इसके बारे में बीएसएफ का कोई भी अधिकारी बताने को तैयार नहीं है।

LEAVE A REPLY