उत्तराखंड के चंपावत में भारी बारिश के साथ आए मलबे की चपेट में आने से लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे सुल्ला गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। आपदा राहत टीमों ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को मलबे से निकाला। मंगलवार देर शाम करीब नौ बजे भारी बारिश के दौरान सुल्ला निवासी कैलाश सिंह के भवन में मलबा घुस गया। बारिश का पानी और मलबा इतनी तेजी से घर में घुसा कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मलबे की चपेट में आने से कैलाश सिंह (32) पुत्र कुंवर सिंह, चंचला देवी (28) पत्नी कैलाश सिंह, रोहित सिंह (12) और भुवन सिंह (8) पुत्र कैलाश सिंह मलबे की चपेट में आ गए।घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम केएन गोस्वामी के निर्देश के निर्देश पर फायर, राजस्व, पंचेश्वर कोतवाली से राहत और बचाव टीमें गांव के लिए रवाना हुईं। बुधवार देर शाम चारों शवों को बरामद कर लिया गया। एसडीएम ने बताया कि चारों शवों का पोस्टमार्टम मौके पर ही किया गया।
चीन के बॉर्डर पर बनेगी 6 KM लंबी सुरंग, बूंदी से...
धारचूला (पिथौरागढ़)। चीन सीमा को जोड़ने वाला तवाघाट-लिपुलेख (NH-9) अब बूंदी से गर्ब्यांग तक टनल (सुरंग) से गुजरेगा। उच्च हिमालयी भू-भाग में सुरंग बनने...
Block title
क्राउन प्रिंस शेख हमदान ने पीएम मोदी से की मुलाकात, भारत-यूएई...
भारत और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के संबंधों और कई सारे अहम मुद्दों पर चर्चा के लिए मंगलवार को दुबई के क्राउन प्रिंस शेख...