मलबे में दबने से एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, 18 घंटे बाद बरामद हुए शव

0
99

उत्तराखंड के चंपावत में भारी बारिश के साथ आए मलबे की चपेट में आने से लोहाघाट ब्लॉक के नेपाल सीमा से लगे सुल्ला गांव के एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई है। आपदा राहत टीमों ने 18 घंटे की मशक्कत के बाद शवों को मलबे से निकाला। मंगलवार देर शाम करीब नौ बजे भारी बारिश के दौरान सुल्ला निवासी कैलाश सिंह के भवन में मलबा घुस गया। बारिश का पानी और मलबा इतनी तेजी से घर में घुसा कि किसी को संभलने का मौका तक नहीं मिला। मलबे की चपेट में आने से कैलाश सिंह  (32) पुत्र कुंवर सिंह, चंचला देवी (28) पत्नी कैलाश सिंह, रोहित सिंह (12) और  भुवन सिंह (8) पुत्र कैलाश सिंह मलबे की चपेट में आ गए।घटना की सूचना मिलने के बाद एसडीएम केएन गोस्वामी के निर्देश के निर्देश पर फायर, राजस्व, पंचेश्वर कोतवाली से राहत और बचाव टीमें गांव के लिए रवाना हुईं। बुधवार देर शाम चारों शवों को बरामद कर लिया गया। एसडीएम ने बताया कि चारों शवों का पोस्टमार्टम मौके पर ही किया गया।

LEAVE A REPLY