मुफ्त बिजली पर कोठियाल ने दी चुनौती, कहा- खुली बहस के लिए आएं सीएम धामी और हरीश रावत

0
103

आम आदमी पार्टी के नेता कर्नल अजय कोठियाल ने प्रदेश के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने पर भाजपा और कांग्रेस को खुली बहस की चुनौती दी है। उन्होंने सत्ता में आने के बाद आप कैसे मुफ्त बिजली देगी। इस पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और पूर्व सीएम हरीश रावत से खुली बहस करने को तैयार है।

उत्तराखंड के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी
रविवार को प्रदेश कार्यालय में प्रेसवार्ता में कर्नल कोठियाल ने कहा कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आप की सरकार बनने पर उत्तराखंड के हर परिवार को 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने की गारंटी दी है। जिससे भाजपा और कांग्रेस की नींद हराम है। ऊर्जा मंत्री डॉ. हरक सिंह रावत ने 100 यूनिट मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी। अब बयान दे रहे हैं कि मुफ्त बिजली का प्लान बनाया था। लेकिन केंद्र सरकार मंजूरी नहीं दे रही है।

मंत्री के बयान के अनुसार उत्तराखंड में मुफ्त बिजली देने से भाजपा शासित राज्यों को मुफ्त बिजली देनी पड़ेगी। जिससे जाहिर है कि भाजपा घोषणा सिर्फ जुमला साबित हुई है। वहीं पूर्व सीएम हरीश रावत के करीबी संजय जैन ने आप की ओर से की गई मुफ्त बिजली घोषणा पर पीआईएल दायर की थी। जिसे हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है।

अजय कोठियाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी जो घोषणा करती है, उसे पूरा भी करती है। दिल्ली में 200 यूनिट मुफ्त बिजली देकर कर दिखाया है। 21 दिसंबर को दिल्ली जा रहे हैं। जहां वह दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक, स्कूलों का संचालन का देखेंगे। भाजपा व कांग्रेस के नेता भी उनके साथ दिल्ली चल कर केजरीवाल सरकार के काम को देख सकते हैं। इस मौके पर आप प्रवक्ता नवीन पिरशाली, उमा सिसोदिया भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY