मुलायम सिंह यादव से मिले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, शिवपाल सिंह भी रहे साथ

0
91
मुलायम सिंह से मिले सीएम योगी

लखनऊ । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव मुलाकात की। इस दौरान उनके साथ शिवपाल सिंह यादव भी मौजूद थे। सीएम योगी बुधवार को मुलायम सिंह के आवास पहुंचे। यहां उन्होंने मुलायम सिंह यादव को दिवाली की शुभकामनाएं दीं। इस दौरान नेताओंं ने इस बात पर जोर दिया कि राजनीति में उनके बीच जो प्रतिद्वंदिता है वह आपसी व्यवहार में नहीं आनी चाहिए। 

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव की गैरमौजूदगी पर सीएम योगी ने मुलायम सिंह से बात की। साथ ही सीएम ने उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। कुछ देर बाद सीएम योगी पूर्व राज्यपाल कल्याण सिंह के आवास पर उनसे मिलने पहुंचे। सीएम ने कहा कि राजनीति में इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं। दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों के यहां सीएम योगी ने काफी समय बिताया।  योगी ने कहा कि 15 दिनों के भीतर राम मंदिर पर फैसला आना है। उन्होंने कहा कि मुलाकात को लेकर राजनीतिक हलकों में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है।

सीएम ने कहा कि नवंबर-दिसंबर का महीना अयोध्या के लिए हमेशा से अहम रहा है। आज से ठीक 3 दशक पहले ऐतिहासिक तारीख के दिन मुलायम सिंह यादव को मुल्ला मुलायम का नाम मिला था। इसके बाद कल्याण सिंह कट्टर हिंदू फायरब्रांड नेता बनकर उभरे थे। सीएम ने कहा कि 30 साल पहले अयोध्या की घटना लोगों के जेहन में आज भी ताजा है।

LEAVE A REPLY