प्रदेश में भारी बारिश के बाद आई आपदा में मौतों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है। शनिवार को उत्तरकाशी में पांच और लोगों के शव मिलने की खबर है। जबकि दो लापता है। हालांकि सरकारी आंकड़ों में मृतकों की संख्या 72 बताई गई है।
शनिवार को धारचूला के व्यास घाटी के गुंजी से 40 लोगों को रेस्क्यू कर पिथौरागढ़ लाया गया। इसमें हल्द्वानी निवासी एक ही परिवार के नौ लोग भी शामिल हैं। इसके अलावा हेलिकॉप्टर से एक मृतक का शव जिला मुख्यालय के नैनीसैनी तक लाया गया। इस बीच मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार को भी आपदा पीड़ितों के आंसू पोंछे और कहा कि सरकार आपदा से सबक सीखेगी जिससे भविष्य में प्रबंधन के ढांचे को बेहतर किया जा सके।