मोदी के दौरे से पहले चुनाव प्रचार वाहनो को विधानसभा और मंडलों के लिए झंडी दिखाकर रवाना

0
177
भाजपा जे चुनाव प्रचार की कमान एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी पर आ गयी है, आगामी चार दिसम्बर में प्रधानमंत्री मोदी देहरादून से एक बड़ी चुनावी सभा को सम्बोधित करने जा रहे हैं जहां एक लाख की भीड़ जुटने की उम्मीद है, इसके साथ ही मोदी की कुमाऊं में रैली होनी है साथ ही कई अन्य जिलों में मोदी की पांच जनसभाएं प्रस्तावित है जिन पर मोहर लगनी बाकी है।सहारनपुर जिले से देहरादून आने वाले रास्ते पर एशिया का सबसे बड़ा वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर बनने जा रहा है। ऐसी ही पांच बड़ी योजनाओं का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चार दिसंबर को देहरादून में शिलान्यास करेंगे। साथ ही वह सात योजनाओं का लोकार्पण भी करेंगे। कुल मिलाकर पीएम मोदी करीब 20 हजार करोड़ की सौगात देकर जाएंगे।
2022 के विधनसभा चुनावों का बिगुल बज चुका है औऱ भाजपा ने इसके लिए अब प्रधानमंत्री मोदी को चुनाव मैदान की कमान सौंपी है गढ़वाल और कुमाऊँ के बाद प्रदेश के अन्य जिलों में भी प्रधानमंत्री की चुनावी जनसभाएं प्रस्तावित हैं और जल्द इन पर मोहर लग सकती है।
प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर उत्तराखंड बीजेपी सभी तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटी है। आज भाजपा महानगर कार्यालय में प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर प्रचार वाहनों को विधानसभा और मंडलों के लिए झंडी दिखाकर रवाना किया गया। राज्यसभा सांसद नरेश बंसल ने कहा कि प्रधानमंत्री के आगमन पर कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह है। इन प्रचार वाहनों के जरिए प्रधानमंत्री के रैली में शामिल होने के लिए सभी लोगों को बुलाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विश्व के सर्वश्रेष्ठ नेता हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उत्तराखंड से बेहद लगाव है जब जब भी वह उत्तराखंड आए हैं उन्होंने उत्तराखंड के लिए तमाम योजनाएं शुरू की हैं। 4 तारीख को पीएम देहरादून में लगभग 18 से 20 हजार करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे।
प्रधानमंत्री मोदी दिल्ली देहरादून एक्सप्रेस-वे ईपीई जंक्शन से देहरादून तक 175 किलोमीटर लंबा यह एक्सप्रेस-वे करीब 8600 करोड़ की परियोजना का शिलान्यास करेंगे,जिससे इसमें एशिया का सबसे बड़ा 12 किलोमीटर लंबा वन्यजीव एलिवेटेड कॉरिडोर बनेगा। इसके बनने के बाद दिल्ली से देहरादून की यात्रा छह घंटे से घटकर ढाई घंटे हो जाएगी।
इसके अलावा दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेस-वे पर 2082 करोड़ की लागत से 51 किलोमीटर लंबा ग्रीनफील्ड एलाइनमेंट बनाया जाएगा।इस सब के अलावा प्रधानमंत्री मोदी  हरिद्वार रिंग रोड,लक्ष्मण झूला के पास पुल,देहरादून-पौंटा साहिब मार्ग जैसी योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे।-
 नरेश बंसल, राज्यसभा सांसद बीजेपी

LEAVE A REPLY