युवराज सिंह ने अनिल बलूनी के स्वास्थ्य को लेकर एफबी पर शेयर की फोटो

0
467

देहरादून। आशीष बडोला। पूर्व भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह ने उत्तराखण्ड से राज्य सभा सांसद व भाजपा के केंद्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी का हाल जाना। युवी ने अनिल बलूनी के साथ खींची गई फोटो को अपने फेसबुक एकाउंट पर सांझा करते हुए लिखा कि, हम कर सकते हैं, हां हम करेंगे, कैंसर को परास्त, उन्होंने ऐसा लिखकर अनिल बलूनी के स्वास्थ्य ठीक होने की जानकारी तो दी ही, साथ ही कैंसर पीड़ितों को बिमारी से लड़ने के लिए मिशाल भी पेश की है।

बता दे कि युवराज सिंह भारतीय क्रिकेट टीम के वो स्टार खिलाड़ी रह चुके हैं, जिसने भारत को वर्ल्ड कप जिताने में अहम भूमिका निभाई। इस वर्ल्ड में उन्होंने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए, मैन ऑफ द सीरिज, का खिताब भी मिला। इसके अलावा उन्हें 20-20 वर्ल्डकप जिताने का भी पूरा श्रेय जाता है, इसी दौरान उन्होंने 20-20 फारमेट में सबसे तेज अर्द्ध सिर्फ 11 गेंदो में मारकर दुनियां में अपने नाम का लोहा मनवाया था, इसी मैच में उन्होंने इंग्लैंड के तेज गेंंदबाज स्टूअर्ट ब्रॉड की छह गेंदो में छह छक्कें मारकर क्रिकेट जगत को अपना मुरीद बना दिया था।

खास बात यह है कि युवराज सिंह भी कैंसर से पीड़त रह चुके हैं, इस दौरान उन्होंने हार नहीं मानी और कैंसर जैसे घातक रोग से लड़ते हुए वापसी की, वहीं अब सांसद अनिल बलूनी ने कैंसर को पछाड़कर खुद की जिजीविषा को प्रकट किया है। एक ओर जहां युवराज सिंह क्रिकेट के योद्धा माने जाते हैं, तो वहीं अनिल बलूनी को अमित शाह और पीएम मोदी का विश्वसनीय समझा जाता है। इसी वजह से वह राज्य में कई केंद्रीय योजनाओं को एक साल के भीतर लागू करवाने में सफल हो सकें हैं। अब जिस तरह से दोनों दिग्गजों की फोटों फेसबुक पर कैंसर पीड़ितों के लिए मिशाल बनी हुई है, इससे इन दोनों की काबलियत का अंदाजा लगाया जा सकता है।

LEAVE A REPLY