यूपी में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए 10 जुलाई को होने वाले चुनाव की उत्तराखंड की पर्यटन नगरी लैंसडौन तक गूंज है। कई प्रत्याशियों की ओर से अपने समर्थक मतदाताओं को खरीद-फरोख्त के भय से कोटद्वार से लेकर लैंसडौन तक ठहराया गया है।बीते आठ दिन से जलीलपुर के ब्लॉक प्रमुख पद के एक प्रत्याशी के 40 मतदाता बीडीसी सदस्यों को लैंसडौन में नजरबंद किया गया था, जो शुक्रवार को लैंसडौन से सुरक्षा प्रबंधों के बीच बिजनौर के लिए रवाना हो गए। इससे पूर्व मुजफ्फरनगर के जिला पंचायत सदस्यों को भी कई दिनों तक एक राजनीतिक दल की ओर से लैंसडौन में ठहराया गया था.गढ़वाल से एकदम सटे यूपी के बिजनौर जिले के जलीलपुर विकासखंड में ब्लॉक प्रमुख पद के लिए शनिवार को मतदान होना है, जिसमें धन, बल के प्रयोग की आशंका के कारण एक राजनीतिक दल से जुड़े प्रत्याशी ने अपने 40 बीडीसी सदस्यों को लैंसडौन में ठहराया।आठ दिन तक लैंसडौन के सैर सपाटे के बाद शुक्रवार को सभी बीडीसी सदस्य कई वाहनों से बिजनौर के लिए लौट गए। सूत्रों की मानें तो यहां ठहराए गए बीडीसी सदस्यों की खूब खातिरदारी की गई। उनके रहने खाने से लेकर उनके मनोरंजन के पूरे प्रबंध किए गए थे।दिलचस्प बात यह रही कि उनकी किचन की भी अपनी व्यवस्था रही। कहीं कोई सदस्य किसी बहाने खिसक न जाय, इस बात की भी पूरी चौकसी की जाती रही। सभी बीडीसी सदस्यों को प्रत्याशी के समर्थकों की कड़ी निगरानी में रखा गया था।इससे पूर्व जून अंतिम सप्ताह में मुजफ्फरनगर के 27 जिला पंचायत सदस्यों को भी लैंसडौन के कई पर्यटक आवास गृहों और होटलों में ठहराया गया था, जिन्हें तीन जुलाई के चुनाव से ठीक पहले यहां से ले जाया गया।