लंबे इंतजार के बाद दिल्ली में भाजपा की वापसी तय, शिंदे बोले- ये पीएम मोदी के गारंटियों का जादू

0
50

Delhi Elections Result BJP's Delhi poll win due to magic of PM Modi's guarantees: Eknath Shinde News In Hindi

दिल्ली की राजनीति में कई महीनों से चल रहे गर्माहट के बाद अब दिल्ली में भाजपा की सरकार बनना लगभग तय माना जा रहा है। इसी बीच दिल्ली में भाजपा के अच्छे प्रदर्शन को लेकर महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री सीएम एकनाथ शिंदे ने बयान दिया है। शिंदे भाजपा के अच्छे प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दिया है।

उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शनिवार को विधानसभा चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन का श्रेय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों को दिया। साथ ही उन्होंने आम आदमी पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि दिल्ली में झूठ की हार हुई है।

पीएम के गारंटियों का जादू
एकनाथ शिंदे ने दिल्ली में पार्टी के इस प्रदर्शन को लेकर कहा कि यह प्रधानमंत्री मोदी की गारंटियों का जादू है। उन्होंने कहा झूठ की हार हुई है और मतदाता सत्य के साथ खड़े हैं। साथ ही शिंदे ने कहा कि मतदाताओं ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पिछले सप्ताह पेश किए गए केंद्रीय बजट पर भी अपना फैसला सुनाया है।

दिल्ली की जनता ने भाजपा पर जताया विश्वास
शिवसेना के प्रमुख शिंदे ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि महाराष्ट्र के बाद दिल्ली के मतदाताओं ने भी भाजपा के नेतृत्व में अपना विश्वास जताया है। उन्होंने कहा कि दिल्ली के विकास में आने वाली बाधाएं दूर हो गई हैं।

मतदाताओं ने केजरीवाल को सिखाया सबक
शिंदे ने दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधते हुए कहा कि मतदाताओं ने अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली पार्टी को भी सबक सिखाया है, जिसने संविधान के खतरे में होने का झूठा दावा किया था। बता दें कि शिंदे ने पिछले सप्ताह दावा किया था कि दिल्ली चुनाव के लिए आप के मौजूदा विधायक शिवसेना के संपर्क में हैं, लेकिन वोटों के विभाजन से बचने के लिए उन्हें मैदान में नहीं उतारा गया क्योंकि उनकी पार्टी ने भाजपा को समर्थन देने की घोषणा की है।

भारत के चुनाव आयोग (ईसीआई) द्वारा अपनी वेबसाइट पर खबर लिखे जाने तक जारी मतदान आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली की कुल 70 विधानसभा सीटों में से भाजपा ने 28 सीटें जीती हैं और 20 पर आगे चल रही है, जबकि आप ने 13 सीटें जीती हैं और 9 पर आगे चल रही है।

LEAVE A REPLY