लखनऊ। उन्नाव कांड को लेकर कांग्रेस और पूर्व सीएम अखिलेश यादव के धरना प्रदर्शन के बाद बसपा सुप्रीमो मायावती राज्यपाल से मुलाकात करने राजभवन पहुंचीं। उन्होंने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। और प्रदेश में महिला सुरक्षा पर कड़े कदम उठाने की अपील की। उन्होंने कहा कि गवर्नर को महिलाओं के खिलाफ हो रही घटनाओं पर सख्त कदम उठाने चाहिए।
मायावती ने कहा कि यूपी में जंगराज चल रहा है। प्रदेश में दुष्कर्म की घटनाएं बढ़ रही हैं, अपराधियों में खौफ नहीं है। यूपी में ऐसी घटनाओं की अति हो रही है। ऐसे में प्रदेश की राज्यपाल अपनी जिममदारी निभाएं और महिला सुरक्षा पर कड़े कदम उठाएं। यूपी की राज्यपाल महिला भी हैं और गवर्नर भी हैं। ऐसे में उन्हें अपने संवैधानिक पद का इस्तेमाल करते हुए प्रदेश सरकार को कानून व्यवस्था का सख्ती से पालन करने के लिए निर्देशित करना चाहिए।