वीकेंड पर पर्यटकों से पैक हुए मसूरी और नैनीताल, अधिकांश होटल भी फुल

0
322

विजयदशमी और वीकेंड के मौके पर पहाड़ों की रानी मसूरी और सरोवर नगरी नैनीताल पर्यटकों से पैक हो गए हैं। वहीं, इससे शहर के अधिकांश होटल फुल हैं। होटल व्यवसाय से जुङे लोगों के चेहरे भी खिल गए हैं। मालरोड सहित शहर के पर्यटन स्थल भी पर्यटकों से गुलजार हैं।

लोगों को जाम से भी जूझना पड़ रहा है। वहीं, होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशन के सचिव दिग्विजय बिष्ट ने बताया कि नैनीताल में 90 फीसदी होटल फुल हो गए हैं। पुलिस की ओर से होटल में बुकिंग वाले सैलानियों को नगर में प्रवेश नहीं करने दिया जा रहा है। इसके चलते होटलों में ऑफलाइन बुकिंग कम हो रही है।

होटल एसोसिएशन सचिव संजय अग्रवाल ने कहा कि शहर के 90 फीसदी से अधिक होटल पूरी तरह से पैक हैं। शहर में लगातार सैलानी पहुंच रहे हैं, रात तक शहर के होटल 100 फीसदी पैक होने की उम्मीद है। शहर में आए सैलानियों को जाम से भी जूझना पड़ रहा है। लालटिब्बा जाने वाले पर्यटकों को लंढौर में जाम से दो चार होना पड़ा। मालरोड, लाइब्रेरी, मलिंगार सहित विभिन्न क्षेत्रों में जाम की स्थिति बनी रही।

LEAVE A REPLY