दिल्ली। संसद के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही के दौरान आज लोकसभा और राज्यसभा में नागरिकता संशोधन विधेयक के खिलाफ सुलग रहे पूर्वोत्तर का मामले पर चर्चा संभव है। कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चैधरी, के सुरेश और गौरव गोगोई ने पूर्वोत्तर में अशांति और कानून-व्यवस्था की स्थिति को लेकर लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया है।
वहीं कांग्रेस सांसद रिपुन बोरा ने असम और उत्तर प्रदेश के मौजूदा हालात को देखते हुए नियम 267 के तहत राज्यसभा में सस्पेंशन ऑफ बिजनेस नोटिस दिया है।
राज्यसभा में टीएमसी संसदीय दल के नेता डेरेक ओश्ब्रायन ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय द्वारा टीवी चैनलों को सलाह देने पर राज्यसभा में शून्यकाल का नोटिस दिया है।