संसद में बोली जया बच्चन-दुष्कर्म के दोषियों को जनता के सामने बीच सड़क मार देना चाहिए

0
137

राजनाथ सिंह-जया बच्चन
दिल्ली। हैदराबाद में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी की गूंज आज संसद में भी सुनाई पड़ी। समाजवादी पार्टी की राज्यसभा सांसद जया बच्चन ने इस घटना की बेहद कड़ी निंदा करते हुए दोषियों को सार्वजनिक रूप से मौत की सजा देने की बात कह डाली।
महिला डॉक्टर से दुष्कर्म और हत्या से व्यथित नजर आ रहीं जया बच्चन ने राज्यसभा में कहा कि अब समय आ गया है कि जनता को सरकार से एक निश्चित जवाब मिलना चाहिए।

उन्होंने कहा, इस तरह के लोगों को जनता के बीच लाया जाना चाहिए और भीड़ द्वारा मार डाला जाना चाहिए।

राजनाथ बोले, कठोरतम कानून बनाने को तैयार

वहीं, राजनाथ सिंह ने लोकसभा में कहा कि इस घटना से पूरा देश शर्मसार हुआ है। इससे हर किसी को दुख पहुंचा है। आरोपियों को सख्त से सख्त सजा मिलनी चाहिए। महिलाओं के खिलाफ इस तरह के अपराधों से निपटने के लिए हम कठोरतम कानून बनानेे को तैयार हैं बशर्ते पूरा सदन इस पर सहमत हो।

जबकि गृह राज्य मंत्री जी किशन रेड्डी ने भी लोकसभा में कहा कि हैदराबाद का मामला बहुत गंभीर है। सरकार कानून में संशोधन करने को तैयार है।

बता दें कि हैदराबाद में महिला पशु चिकित्सक के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी गई। इस घटना को लेकर पूरे देश में उबाल है। इसी मामले पर आज संसद के दोनों सदनों में चर्चा हुई। इसके अलावा संसद के बाहर भी हंगामा मचा हुआ है। देशभर में इसके खिलाफ प्रदर्शन हो रहे हैं।

हर बार कैंडल मार्च और रैलियां होती हैं, तो यह जारी क्यों है
राज्यसभा सांसद सोनल मानसिंह ने कहा कि मैं शर्मिंदा हूं, हैरान हूं, मैं निराश भी हूं कि इस तरह की घटनाएं पूरे देश में होती हैं। सरकार, पुलिस, सिविल सोसायटी उदासीन क्यों है? हर बार कैंडल मार्च और रैलियां होती हैं, तो यह जारी क्यों है।

LEAVE A REPLY