सबसे महंगा पेट्रोल-डीजल राजस्थान के श्रीगंगानगर में ही क्यों है?

0
130

कच्चे तेल की कीमतों में पिछले 3 दिन में 5.5% की गिरावट के बावजूद देश में पेट्रोल-डीजल के दाम नई ऊंचाई पर पहुंच गए हैं। गुरुवार को पेट्रोलियम कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में 35 पैसे और डीजल के दाम में 9 पैसे तक की बढ़ोतरी की। यह 4 मई के बाद 66 दिनों में तेल के दाम में 37वीं बढ़ोतरी है। इस दौरान पेट्रोल 10.16 रुपये और डीजल 8.89 रुपये प्रति लीटर बढ़ चुका है। दिल्ली में पेट्रोल अब 100.56 रुपये और डीजल 89.62 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया है।

क्यों सबसे महंगा पेट्रोल है श्रीगंगानगर में

देश में सबसे महंगा पेट्रोल राजस्थान के श्रीगंगानगर में है, जहां पेट्रोल 111.87 रुपये प्रति लीटर और डीजल 102.87 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है। बता दें राजस्थान का श्रीगंगानगर देश का पहला जिला है, जहां पेट्रोल सबसे पहले 100 रुपये प्रति लीटर के पार हुआ था। फरवरी के मध्य में वहां पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया था। अब श्रीगंगानगर में डीजल भी 100 रुपये प्रति लीटर के पार निकल गया। एक तो राजस्थान में पेट्रोल और डीजल पर वैट की दर सबसे ऊंची है वहीं दूसरा सबसे बड़ा कारण ट्रांसपोर्टेशन है। ट्रांसपोर्ट के खर्चे के वजह से पेट्रोले के दाम अन्य शहरों की तुलना में बहुत ज्यादा है।  दरअसल, पहले हनुमानगढ़ में डिपो था। यह सितंबर, 2011 में बंद हो गया है। इसके बाद से अब पेट्रोल जयपुर, जोधपुर, भरतपुर से पेट्रोल मंगाना पड़ता है और इससे ट्रांसपोर्ट का खर्चा बढ़ जाता है। इससे करीब 5 रुपये प्रति लीटर के हिसाब से पेट्रोल के दाम बढ़ जाते हैं। चूंकि यह पैसा कंपनी नहीं देती है, इसलिए इसे ग्राहकों से वसूला जाता है।

LEAVE A REPLY