दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई को जूनियर पहलवान सागर धनकड़ की हत्या हो गई थी। ओलंपियन पहलवान सुशील कुमार पर सागर की हत्या का आरोप है।
दिल्ली के छत्रसाल स्टेडियम में चार मई को पहलवान सागर धनकड़ की हत्या हो गई थी। इस मामले में मुख्य आरोपी ओलंपिक पहलवान सुशील कुमार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने घटना के 15 दिन बाद गिरफ्तार कर लिया था।हत्या करने के बाद सुशील हरिद्वार में एक बड़े गुरु के आश्रम में भी शरण लेने के लिए आया था। सात मई को उसकी लोकेशन बहादराबाद थाना क्षेत्र के शांतरशाह पुलिस चौकी क्षेत्र में मिली थी। क्राइम ब्रांच की टीम ने जब फोन रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि उसने कई लोगों से फोन पर बात भी की थी। इसके बाद वह ऋषिकेश चला गया था।
सुशील कुमार की गिरफ्तारी होने के बाद सोमवार को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच नारसन बॉर्डर से शांतरशाह पहुंची। सुशील कुुमार ने क्षेत्र में किन-किन लोगों से फोन पर बात की थी, इसकी जांच और पूछताछ की। करीब दो घंटे बाद क्राइम ब्रांच की टीम सुशील को लेकर ऋषिकेश के लिए रवाना हो गई। यहां से देहरादून होते हुए पंजाब निकल गई। क्राइम ब्रांच के सूत्रों के अनुसार सुशील कुुमार हरिद्वार से ऋषिकेश, देहरादून होते हुए पंजाब गया था।