बेंगलूरू। कर्नाटक कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डीके शिवकुमार एक बार फिर से अस्पताल में भर्ती हो गए हैं। उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत की जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। उन्हें 23 अक्तूबर को तिहाड़ जेल से रिहा किया गया है। जिसके बाद वह कई कार्यक्रमों में हिस्सा ले रहे हैं जिसका उनकी सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ा है।
कई मौकों पर कर्नाटक के पूर्व मंत्री ने सीने और कमर में दर्द होने की शिकायत की थी। एक नवंबर को उन्हें हाई ब्लड प्रेशर और लो शुगर लेवल के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शिवकुमार को तिहाड़ जेल से 50 दिनों बाद सशर्त जमानत मिलने के बाद रिहा किया गया। उन्हें यह जमानत दिल्ली उच्च न्यायालय ने दी है।
इससे पहले वह प्रिवेंशन मनी लांड्रिंग एक्ट (पीएमएलए) 2002 के तहत न्यायिक हिरासत में थे। उन्हें आयकर विभाग की शिकायत के आधार पर गिरफ्तार किया गया था। विभाग ने अगस्त 2017 में नई दिल्ली के उनके फ्लैट से 8.6 करोड़ रुपये जब्त किए थे। 29 अगस्त को कर्नाटक उच्च न्यायालय ने हवाला मामले में उनकी गिरफ्तारी से छूट वाली याचिका को खारिज कर दिया था।