हरक की नई सीट की तलाश ने भाजपा में मचाई हलचल, नेतृत्व ने लिया संज्ञान

0
227

कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत की नई विधानसभा सीट की तलाश ने एक बार फिर भाजपा में हलचल मचा दी है। पहले लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत ने उनके विरुद्ध मोर्चा खोला और अब केदारनाथ से पूर्व विधायक शैलारानी रावत ने भी पार्टी को चेतावनी दे दी है। हरक सिंह रावत इस बार अपनी कोटद्वार विधानसभा सीट के बजाय किसी अन्य सीट से चुनाव लडऩा चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने पार्टी के सामने तीन सीटों के विकल्प रखे हैं। वह लैंसडौन से अपनी पुत्रवधू के लिए भी टिकट मांग रहे हैं।

गुरुवार को भाजपा के प्रदेश चुनाव प्रभारी व केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी ने हरक सिंह रावत को बुलाकर बंद कमरे में लंबी बातचीत की। लगभग एक घंटा चली बातचीत में रावत ने चुनाव प्रभारी को अपनी इच्छा से अवगत करा दिया। बाद में एक अन्य कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल से भी चुनाव प्रभारी ने बात की।

गुरुवार का दिन भाजपा के लिए हलचल भरा रहा। दोपहर में भाजपा के लैंसडौन से विधायक महंत दिलीप रावत पार्टी मुख्यालय पहुंचे और प्रदेश महामंत्री संगठन अजेय, प्रदेश महामंत्री राजेंद्र भंडारी व कुलदीप कुमार समेत अन्य पार्टी नेताओं से भेंट की।

LEAVE A REPLY