हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी, जमी दो फीट तक बर्फ

0
130

उत्तराखंड के हेमकुंड साहिब में सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। बीते दिनों हुई बारिश-बर्फबारी के बाद शुक्रवार को हेमकुंड साहिब बर्फ से ढक गया है। बर्फबारी के बाद मौसम सामान्य होने पर हेमकुंड साहिब के प्राकृतिक सौंदर्य में निखार आ गया है। हेमकुंड साहिब ट्रस्ट के उपाध्यक्ष नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा और गोविंदघाट गुरुद्वारे के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह ने बताया कि हेमकुंड साहिब में दो फीट तक बर्फ जम गई है और यहां सीजन की पहली बर्फबारी हुई है। वहीं, पहाड़ी इलाकों में बारिश और बर्फबारी के बाद मौसम में भी ठंडक आ गई है। मैदानी इलाकों में भी सुबह की शुरुआत कोहरे के साथ होनी शुरू हो गई है। इस वर्ष हेमकुंड साहिब के कपाट 18 सितंबर को खोले गए थे। मौसम खराब होने के चलते कपाट जल्दी बंद कर दिए गए थे। हालांकि हेमकुंड ट्रस्ट ने निर्णय लिया था कि अगर मौसम साथ दे तो तिथि बढ़ाई जा सकती है।

LEAVE A REPLY