- जम्मू-कश्मीर के नौगाम में लश्कर कमांडर अबु इस्माइल ढेर
- अमरनाथ आतंकी हमले का मुख्य आरोपी है इस्माइल
- अबु दुजाना के बाद लश्कर कमांडर बना था अबु इस्माइल
- सुरक्षा बलों को लंबे समय से थी तलाश
नई दिल्ली(एजेंसीज): अमरनाथ यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों की बस पर हुए आतंकी हमले के मुख्य आरोपी अबु इस्माइल को सुरक्षाबलों ने जम्मू-कश्मीर के नौगाम में मार गिराया। आतंकी अबु दुजाना के मारे जाने के बाद लश्कर ने अबु इस्माइल को कमांडर की कमान सौंपी थी। वह लंबे समय से घाटी में सक्रिय था।
जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अमरनाथ आतंकी हमले के बाद दावा किया था कि हमला एलईटी के गुट ने किया था और इसमें एक पाकिस्तानी नागरिक मोहम्मद अबु इस्माइल के साथ ही अन्य विदेशी और तीन स्थानीय आतंकवादी भी शामिल थे।
अनंतनाग जिले में श्रीनगर-जम्मू राजमार्ग पर 10 जुलाई को श्रीनगर से जम्मू की तरफ जा रही अमरनाथ यात्रियों से भरी एक बस परआतंकवादी हमला किया गया था, जिसमें 8 तीर्थयात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि 19 अन्य घायल हो गए थे।
बस अमरनाथ श्राइन बोर्ड से पंजीकृत नहीं थी और उसने कथित तौर पर नियमों का उल्लंघन किया था। इस हमले के फौरन बाद कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक ने कहा था कि इसके पीछे लश्कर-ए-तैयबा का हाथ है।
पुलिस महानिरीक्षक ने कहा था, ‘प्रारंभिक जांच में यह खुलासा हुआ है कि पाकिस्तान के अबु इस्माइल के नेतृत्व में लश्कर के आतंकवादियों के समूह ने हमले को अंजाम दिया।’