दिल्ली। बॉलीवुड की रंगीला गर्ल यानी उर्मिला मातोंडकर आज कांग्रेस में शामिल हो गईं। उनकी एक तस्वीर भी सामने आई है। अब उर्मिला बॉलीवुड से अलग राजनीति में अपना हाथ आजमाएंगी। खुद राहुल गांधी ने उनका फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत किया और सदस्यता ग्रहण कराई।
कांग्रेस उर्मिला को चुनाव लड़वाने की तैयारी में है। कांग्रेस में उनके शामिल होने की चर्चा काफी समय से चल रही थी। आज वह कांग्रेस नेता संजय निरुपम के साथ दिल्ली पहुंची और यहां उन्होंने पार्टी अध्यक्ष और अन्य लोगों से मिलीं। उर्मिला के कांग्रेस में शामिल होने के बाद कांग्रेस ने प्रेस कांफ्रेंस भी की। इसमें उर्मिला मांतोडकर ने कहा कि इस समय देश को ऐसे नेता की जरूरत है जो सबको साथ लेकर चले। वो ये न पूछे कि आप किस धर्म के हो किस जाति के हो। राहुल गांधी के बारे में बोलते हुए उर्मिला ने कहा कि उन्हें महिलाओं की कार्यक्षमता पर भी उतना ही भरोसा है जितना पुरुषों पर है। वह ऐसे नेता हैं जो सबको साथ लेकर चलते हैं।
हालांकि अभी यह बात सामने नहीं आई है कि वह किस सीट से चुनाव लड़ने वाली हैं बताया जा रहा है कि कांग्रेस उर्मिला को मुंबई उत्तर सीट से चुनाव लड़वाने की तैयारी में है। दरअसल इस सीट पर कोई उम्मीदवार चुनाव लड़ने को तैयार नहीं था। इसलिए कांग्रेस ऐसे चेहरे को उम्मीदवार बनाना चाहती है जो बीजेपी को कड़ी टक्कर दे सके। इसी सिलसिले में उर्मिला ने राहुल से मुलाकात कर कांग्रेस ज्वाइन की और हाथ के साथ का भरोसा दिया। गौरतलब है कि पिछली बार कांग्रेस के उम्मीदवार संजय निरूपम मुंबई उत्तर सीट से 4 लाख वोटों से हार गए थे। यही वजह है कि जबरदस्त फैन फॉलोइंग वाली उर्मिला की कांग्रेस इस सीट से उतारकर भाजपा को टक्कर देना चाहती है।