मुंबई के परेल एलफिस्टन रेलवे ब्रिज की घटना में 22 की मौत; प्रत्येक मृतक परिवार को 10 लाख मुवाजा

0
112
  • मिली रिपोर्ट के मुताबिक, एलफिस्टन रेलवे ब्रिज पर अफवाह फ़ैली कि शॉर्ट सर्किट हो गया है
  • जिसके बाद लोगों के बीच भगदड़ शुरू हो गई
  • ये घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है
  • छुट्टी का दिन होने के कारण वहां काफी भीड़ भी थी

मुंबई (एजेंसीज) : आज यहाँ सुबह 9.30 बजे के करीब परेल एलफिस्टन रेलवे ब्रिज पर भगदड़ मच गई, जिसमें 22 लोगों की मौत होने की खबर मिली है, वहीं 29 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जिसमें से कुछ लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है। रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने कहा कि इस मामले की जांच के आदेश दे दिए गए हैं। ये हादसा क्यों हुआ ये अभी कहा नहीं जा सकता।

विभिन्न स्रोतों से मिली रिपोर्ट के मुताबिक, एलफिस्टन रेलवे ब्रिज पर अफवाह फ़ैली कि शॉर्ट सर्किट हो गया है, जिसके बाद लोगों के बीच भगदड़ शुरू हो गई। ये घटना सुबह करीब 9:30 बजे की है। छुट्टी का दिन होने के कारण वहां काफी भीड़ भी थी।

बताया जा रहा है कि एलफिस्टन रेलवे ब्रिज का इस्तेमाल यात्री सेंट्रल लाइन से वेस्ट लाइन पर जाने के लिए करते हैं। मुंबई में बारिश के चलते ट्रेन लेट चल रही थी और इस हादसे के वक्त प्लेटफॉर्म पर ट्रेन अचानक से स्टेशन पर पहुंच गई। इस हादसे से पुल से जुड़ा हुआ एक शेड भी गिर गया था जिसकी वजह से भगदड़ मची।

एक चश्मदीद ने बताया कि इस पुल का इस्तेमाल बड़ी संख्या में करते हैं और पुल के दोनों तरफ ट्रेन एक साथ प्लेटफॉर्म पर आ गई थी जिसकी वजह से भगदड़ मची। पुलिस ने बताया कि घायलों को पास के अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। इस हादसे में 29 लोग घायल हुए हैं।

LEAVE A REPLY