गुजरात। कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल शुक्रवार को जब गुजरात के सुरेंद्रनगर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे तब एक तरुण गज्जर नाम के शख्स ने उन्हें मंच पर थप्पड़ मार दिया। यह घटना उस समय घटी जब वह बलदाणा गांव में रैली कर रहे थे। मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत शख्स को पकड़ा और समर्थकों ने उसकी पिटाई कर दी। जिसकी वजह से उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
हार्दिक को थप्पड़ मारने वाले गज्जर ने अस्पताल से अपनी सफाई दी है। उसका कहना है, ‘जब पाटीदार आंदोलन हुआ उस समय मेरी पत्नी गर्भवती थी। उसका अस्पताल में इलाज चल रहा था। उस समय मुझे काफी दिक्कतों का सामन करना पड़ा। मैंने उसी समय फैसला कर लिया था कि मैं इस आदमी को मारूंगा। मुझे इसे किसी भी तरह से सबक सिखाना था।
तरुण गज्जर ने आगे कहा, इसके बाद अहमदाबाद में उनकी रैली के दौरान जब मैं अपने बच्चे के लिए दवाई लेने गया था तो सब कुछ बंद हो गया। उन्होंने सड़के बंद करवा दी थीं। वह जो चाहते थे गुजरात में उसे बंद करवा देते थे। वह कौन हैं? गुजरात का हिटलर?