आतंकवादियों की मदद करने वालों को वोट देने की जरूरत नहीं; योगी आदित्यनाथ

0
105


फर्रुखाबाद। योगी आदित्यनाथ आज यूपी के फर्रुखाबाद जिले में पहुंचे। यहां उन्होंने विपक्षियों पर जमकर सियासी तीर चलाए। मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि बटला हाउस कांड के आरोपियों की मदद सलमान खुर्शीद ने की। ऐसे आतंकवादियों की मदद करने वालों को वोट देने की जरूरत नहीं है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस देश के अंदर आतंकवाद के खिलाफ और देश के दुश्मनों के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक का मामला हो या एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान के बालाकोट में आतंकी कैंपों को ध्वस्त करने के मामले हों, ये दृढ़ इच्छाशक्ति किसी ने दिखाई है तो प्रधानमंत्री मोदी ने दिखाई है।
सरकार चलाने के लिए दृढ़ इच्छा शक्ति की आवश्यकता होती है- मुख्यमंत्री
सीएम योगी ने कहा कि भारत के बहादुर जवानों को जब भी अवसर मिला और सरकार का संरक्षण मिला उन्होंने अपने शौर्य और पराक्रम का लोहा दुनिया को मनवाया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज हम यही कहने आए हैं कि सरकार चलाने के लिए दृढ़ इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है। उन्होंने कहा कि अगर ये दृढ़ इच्छाशक्ति किसी में है तो भारतीय जनता पार्टी में है।

LEAVE A REPLY